Home Remedy for hairfall- दोस्तों, अगर आपके बाल बहुत ज्यादा मात्रा में झड़ रहे हैं। लाख कोशिश के बाद भी ना तो घंने हो रहे है और ना ही लंबे हो रहे हैं, तो आपके घर पर इस तेल को बनाकर आजमाना चाहिए। इस तेल को आपके बालों की जड़ों में मलमल कर लगाना चाहिए।
अगर आपके बाल झड़ रहे हैं
आधे से भी कम रह गए हैं. बहुत ज्यादा मात्रा में डैमेज हो रहे हैं
उनके ग्रोथ रुक गई है साथ में उनकी लम्बाई भी काम हो गई है तो आजमाइए यह नुस्खा
आज के समय में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। सुंदरता मुख्यतः बालों से आती है। हर लड़के और लड़की की ख्वाहिश होती है कि उनके बाल घने दिखे। आज के समय में रासायनिक खाद्य पदार्थों की वजह से गंजेपन की समस्या ज्यादा ही बढ़ गई है। बाल अपनी चमक खो रहे हैं। उनकी ग्रोथ भी कम हो रही है। Hair Fall के पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं. बालों को अच्छे से न्यूट्रीशन ( Nutrition) न मिलना भी एक कारण होता है। हमारे बाल बहुत पतले और कमजोर होने लग जाते हैं। जिससे उनके झड़ने की समस्या बढ़ने लग जाती है। न्यूट्रीशन मुख्यतः खाने की चीजों से मिलता है। लेकिन यह न्यूट्रिशन बालों को तेल के रूप में भी देना पड़ता है। पुराने जमाने में दादा-दादी, नाना-नानी हमेशा बालों में बहुत ज्यादा मालिश करते थे। लेकिन आज के समय में कुछ पार्लर और सैलून लोगों को तेल लगाने के लिए मना करते हैं। जबकि हमारे बालों को न्यूट्रिशन यानी कि तेल वगैरा की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है।
बालों को लंबा और घना बनाने के लिए कौन से तेल की जरूरत होती है( Which oil is needed to make hair long and thick)
हमारे शरीर में एक ऐसा हार्मोन होता है। जो की बालों के झड़ने के लिए जिम्मेदार होता है। जिससे बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं और डैमेज होने स्टार्ट हो जाते हैं। इस हार्मोन की कमी से हमारे बाल हर जगह घर में झड़े हुए मिलते हैं। यह DHT हॉरमोन है।
- रोजमेरी का तेल बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है। इसके इस्तेमाल से बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं।
- हम घर पर रोजमेरी के तेल में तिल के तेल, कड़ी पत्ते और मेथी दाने को मिलाकर इस बुरे वाले DHT हार्मोन का असर कम कर सकते हैं।
- हम कड़ी पत्ते और मेथी दाने को खाने के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। कड़ी पत्ता बहुत अच्छा सोर्स है बालों के लिए। जो स्ट्रेस हार्मोन को भी कम करता है।
- तिल का तेल हमारे बालों की स्कैल्प को मजबूत बनाता है। उसके इस्तेमाल से बुरे हार्मोन का असर बालो पर कम होता है।
- रोजमेरी से हमारे बालों की ग्रोथ बहुत ज्यादा मात्रा में बढ़ने लग जाती है। क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट और अच्छे गुणकारी तत्व होते हैं। इससे बालों में मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। बाल मजबूत होने लग जाते हैं।
हम बालों को मजबूत बनाने के तेल को कैसे तैयार कर सकते हैं (How can we prepare hair strengthening oil)
क्या-क्या सामग्री ली जाती है ( Ingredients to use for oil)
- एक चम्मच रोजमेरी का तेल दीजिए।
- पांच चम्मच तिल का तेल लीजिए ।
- एक चम्मच मेथी के बीज पीस कर या उबालकर ले लीजिए ।
- एक चम्मच कड़ी पत्ता ले लीजिए ।
तेल बनाने की प्रक्रिया क्या है( What is the process of making oil)
- मेथी के बीज और कड़ी पत्ते को एक कढाई या पेन में डालकर हल्का रोस्ट करना।
- इसके बाद जब यह रंग बदलने लगे तो इन को बारीक तरीके से कूट या पीस लेना.
- इसके बाद आप इसमें रोज मेरी और तिल के तेल का इस्तेमाल करके एक नया तेल बना सकते हैं.
- अब इन सब के मिक्सर तेल को आप अपने बालों की जड़ों में हाथों से मसाज कीजिए.
- फिर एक-दो घंटे के बाद बालों को धो लीजिए.
Conclusion/निष्कर्ष
आप पाएंगे कि आपके बाल पहले से ज्यादा चमकदार, सिल्की और सुंदर लग रहे हैं। यह नुस्खा धीरे-धीरे आजमा कर आप बालों को और ज्यादा सुंदर बना सकते हैं। उम्मीद है कि आपको यह हेयर मास्क यानी कि हमारा बताया यह तेल पसंद आया होगा। अगर आपको रुक बालों की समस्या है और बालों को चमकदार बनाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताएं तरीके को आजमा कर देखिए। आप पाएंगे कि आपके बाल पहले से बेहतर बन गए है।
Disclaimer– सलाह जो दी गयी है वो बहुत ही सामान्य जानकारी है। ये किसी भी प्रकार से पुष्टि की हुई जानकारी नहीं है। ये जानकारी न ही किसी चिकित्सक की राये है जो कोई योग्य और प्रोफेशनल है। अगर आप इस राये को जानना चाहते है तो किसी विशेषज्ञ या अपने किसी निजी चिकित्सक से ही सलाह लेकर इस जानकारी के लिए परामर्श ले। Make India Healthy इस जानकारी के लिए दावा नहीं करता है.कुछ भी आजमाने से पहले आप किसी बालो के डॉक्टर से सलाह जरूर ले
FAQ/प्रश्नोत्तरी
बालों को लंबा और घना बनाने के लिए कौन से तेल की जरूरत होती है?
तिल का तेल
हम बालों को मजबूत बनाने के तेल को कैसे तैयार कर सकते हैं?
Read also: सवस्थ शरीर रखने के सबसे अच्छे 10 तरीके, दवाइयों को कहे टाटा बाये
Read also: विटामिन B-12 की कमी को कैसे पूरा किया जा सकता है?
Read also: मुंह के छालो की जलन को कम करने के बेस्ट तरीके
Read also: बासी रोटी को खाना ताजा रोटी से ज्यादा फायदेमंद है